काशीपुर । डिलीवरी के बाद बच्चा बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक निजी अस्पताल पर ये आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने कोतवाल को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है।
ग्राम हिम्मतपुर बाजपुर रोड निवासी सुखबीर सिंह पुत्र भारत सिंह ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने कहा कि 17 जुलाई 2020 को उसने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ उसकी नार्मल डिलीवरी हुई। डिलीवरी के दौरान उसका पुत्र हुआ था। नवजात पुत्र को उसकी पत्नी को भी दिखाया गया। साथ अस्पताल के स्टाफ ने भी यही बताया कि पुत्र हुआ है।
सुखवीर का आरोप है कि बाद में अस्पताल के डाक्टर ने चार बजे लगभग उन्हें बताया कि तुम्हारे लड़की हुई थी और आप्रेशन से हुई है। सुखवीर ने लड़की होने की बात सुनते ही हैरानी जाहिर की। सुखवीर का आरोप है कि उसके नवजात पुत्र को उसी जगह भर्ती एक अन्य महिला को दे दिया गया है।
सुखवीर ने निजी अस्पताल की एक स्टाफ व महिला चिकित्सक पर बच्चे को बदलने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने कोतवाल को इस मामले में कार्यवाही का निर्देश दिया है।