काशीपुर । लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय को आज भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विधायक निधि से खरीदी गई एंबुलेंस सौंपी। इस अवसर पर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का लोकार्पण किया।
विधायक चीमा ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में आने वाले गरीब मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल पाती थी। और अगर मिलती भी थी तो निजी एंबुलेंस वालों की मनमर्जी से काफी पैसा खर्च करना पड़ता था। ऐसे में गरीब मरीजों के परिजन मायूस हो जाते थे। अब सरकारी एंबुलेंस आने से गरीबों को इसका लाभ मिल सकेगा।
बता दें कि राज्य में कोरोना महामारी के दौरान विधायकों की निधि से 15 – 15 लाख रुपये काटे गये थे। जनपद ऊधमसिंहनगर के बाजपुर, काशीपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, सितारगंज तथा नानकमत्ता व खटीमा के चिकित्सालयों के लिए उसी पैसे से सात एंबुलेंस खरीद कर दी गई हैं। जिन्हें आज चिकित्सालयों को विधिवत रूप से सौंपा गया।
काशीपुर में आज इस मौके पर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी, उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल, चिकित्साधिकारी पी के सिन्हा की मौजूदगी में विधायक चीमा ने इस एंबुलेंस का लोकार्पण किया।