Breaking News

काशीपुर ब्रेकिंग : चीमा के कार्यालय के बाहर राशन मिलने की अफवाह के चलते उमड़ पड़ी भीड़, विधायक ने कांग्रेस की साजिश बताया

@विनोद भगत 

काशीपुर । एक अफवाह के चलते आज सैकड़ों लोग विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में इकट्ठा हो गये इस दौरान सोशल डिस्टेंस भी तार तार हो गया।

दरअसल ग्राम खड़गपुर देवीपुरा के तमाम महिला पुरूष हाथों पार्षदों की लिखी हुई पर्चियां लेकर विधायक चीमा के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर आ धमके। पर्चियों पर पार्षदों के हस्ताक्षर थे जिसमें लिखा था कि यह उनके वार्ड के निवासी हैं कृपया इन्हें राशन देने का कष्ट करें। 

पर्ची जिसे लेकर लोग भ्रमित हुये

जैसे ही विधायक चीमा अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। एकाएक तो विधायक चीमा भी इतनी भारी भीड़ देखकर हैरान रह गए। जब उन्हें पता चला तो माजरा क्या है तब विधायक चीमा ने उन लोगों को बमुश्किल समझाया और अपने कार्यालय में चले गए। हालांकि उसके बाद भी भीड़ का विधायक के कार्यालय पर पहुंचने का क्रम जारी रहा। एक बार पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर भीड़ को खदेड़ दिया। 

विधायक चीमा के कार्यालय के बाहर इकट्ठा भीड़

भीड़ में मौजूद कुछ महिला पुरूषों ने शब्द दूत को बताया कि उन्हें पार्षद ने पर्ची लिखकर देते हुए कहा कि विधायक चीमा के कार्यालय जाओ वहां से राशन मिल रहा है। 

उधर विधायक चीमा ने इस मामले में कांग्रेस का षडयंत्र बताया। शब्द दूत से बात करते हुए विधायक ने कहा कि 9 जुलाई को भेजे गए उन्होंने पार्षदों की बैठक बुलाकर कहा था कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं है उनकी सूची बना कर दी जाये ताकि ऐसे लोगों को राशन मुहैया कराया जाय। लेकिन कांग्रेस ने एक षड्यंत्र के तहत पर्ची बांटकर लोगों को गुमराह किया। साथ ही सरकार को बदनाम करने की यह एक सोची समझी साजिश रची।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-