@विनोद भगत
काशीपुर । एक अफवाह के चलते आज सैकड़ों लोग विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में इकट्ठा हो गये इस दौरान सोशल डिस्टेंस भी तार तार हो गया।
दरअसल ग्राम खड़गपुर देवीपुरा के तमाम महिला पुरूष हाथों पार्षदों की लिखी हुई पर्चियां लेकर विधायक चीमा के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर आ धमके। पर्चियों पर पार्षदों के हस्ताक्षर थे जिसमें लिखा था कि यह उनके वार्ड के निवासी हैं कृपया इन्हें राशन देने का कष्ट करें।
जैसे ही विधायक चीमा अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। एकाएक तो विधायक चीमा भी इतनी भारी भीड़ देखकर हैरान रह गए। जब उन्हें पता चला तो माजरा क्या है तब विधायक चीमा ने उन लोगों को बमुश्किल समझाया और अपने कार्यालय में चले गए। हालांकि उसके बाद भी भीड़ का विधायक के कार्यालय पर पहुंचने का क्रम जारी रहा। एक बार पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर भीड़ को खदेड़ दिया।
भीड़ में मौजूद कुछ महिला पुरूषों ने शब्द दूत को बताया कि उन्हें पार्षद ने पर्ची लिखकर देते हुए कहा कि विधायक चीमा के कार्यालय जाओ वहां से राशन मिल रहा है।
उधर विधायक चीमा ने इस मामले में कांग्रेस का षडयंत्र बताया। शब्द दूत से बात करते हुए विधायक ने कहा कि 9 जुलाई को भेजे गए उन्होंने पार्षदों की बैठक बुलाकर कहा था कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं है उनकी सूची बना कर दी जाये ताकि ऐसे लोगों को राशन मुहैया कराया जाय। लेकिन कांग्रेस ने एक षड्यंत्र के तहत पर्ची बांटकर लोगों को गुमराह किया। साथ ही सरकार को बदनाम करने की यह एक सोची समझी साजिश रची।