काशीपुर । नगर में बने कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रशासन ने चेतावनी दी है। चेतावनी ऐसे लोगों को जो कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद सिस्टम का दुरुपयोग कर छूट पाने के लिए जुगाड़ लगाने में लगे हुए हैं।
बता दें कि अब तक शहर में कुल २० कंटेनमेंट ज़ोन बने हैं। कुछ जोन पॉश कालोनियों में हैं तो कुछ बहुत ग़रीब और रोज़ कमाने वालों के यहाँ भी बने हैं। जिससे उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई, परंतु उनके द्वारा जनहित में इसे स्वीकार किया गया। उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने गरी बस्तियोंओऔर कालोनियों में रह रहे लोगों को कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंधों का पालन करनेके लिए उउनकी सराहना की है।
उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने कहा कि परंतु विगत दो तीन दिन से जबसे पॉश कोलोनियों में कंटेनमट ज़ोन बने हैं। वहां से लोग फ़ोन या अन्य किसी माध्यम से जुगाड़ कर अपनी अपनी फ़ैक्टरी, दुकान खोलने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे सिस्टम का दुरुपयोग बताया हैं। कुछ लोग फ़र्ज़ी मेडिकल आधारों पर बाहर निकल रहे हैं। यह व्यवहार चिंता का विषय है।
उपजिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को चेताते हुये कहा कि प्रशासन के सब कुछ संज्ञान में है। लेकिन चुप्पी का अर्थ यह नहीं कि ऐसे लोग चिन्हित नहीं है।