काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बने कोविड-19 उपचार सेंटर से मेडिकल वेस्ट सड़क पर खुलेआम फेंके जाने पर निगम पार्षद ने सहायक नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड नं 4 की पार्षद श्रीमती मुनेश ने सहायक नगर आयुक्त को दिये एक पत्र में कहा है कि बाजपुर रोड स्थित एक होटल जो कि कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। उसके कर्मचारियों द्वारा मेडिकल वेस्टेज खुले में फेंका जा रहा है। जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। पार्षद ने निगम आयुक्त से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग करते कहा कि कोरोना महामारी में यह गंभीर लापरवाही है इससे आस पास के नागरिकों को खतरा हो सकता है।