काशीपुर । ग्राम दोहरी परसा में एक डेढ़ वर्षीय बालक का शव नाले में मिला। शव के गले में नाखूनों के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को गला दबा कर मारा गया। पुलिस भी प्रथम दृष्टि में हत्या मान रही है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चे की शिनाख्त अर्नव पुत्र योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक बच्चे को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या किन कारणों से हुई इसकी पुलिस पूछताछ कर रही है।