काशीपुर । नगर में विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। कम से कम इस विभाग के अधिकारियों का रवैया तो यही दर्शाता है।
मौ नई बस्ती पोस्टमार्टम हाउस के पीछे एक विद्युत का खंभा तिरछा होकर मकान से जा लगा है। स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग के जे ई को तीन दिन पहले फोन पर इस आशय की सूचना भी दे दी। जे ई ने कहा कि थोड़ी देर में वहां कर्मचारी पहुंच रहे हैं। लेकिन आज तीसरे दिन तक उस खंभे को हटाने या ठीक करने के विभाग की ओर से कोई नहीं पहुंचा और खतरे की बात यह है कि अभी भी खंभे में विद्युत आपूर्ति जारी है।
ऐसे में स्थानीय निवासियों का जीवन खतरे में है। जिस मकान पर बिजली का खंभा लगा हुआ उस घर में रहने वाले दहशत में है। लेकिन विभाग सूचना देने के बावजूद लापरवाही बरत रहा है।