काशीपुर । देर रात काशीपुर में दस और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
इन पॉजिटिव मरीजों में राम श्याम कालोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति जिसका सैंपल 7 जुलाई को लिया गया था। थाना साबिक निवासी 25 वर्षीय युवक, काली बस्ती में 19 व 45 वर्षीय, रामनगर रोड निवासी 46 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवक , रहमखानी निवासी 74 वर्षीय महिला, मौ खालसा का 34 वर्षीय व्यक्ति, तथा टांडा उज्जैन निवासी 20 वर्षीय युवक तथा कटोराताल निवासी 25 वर्षीय युवक की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
थाना साबिक निवासी तथा कटोराताल निवासी व्यक्तियों के सैंपल 9 जुलाई को लिये गये थे। इनमें थाना साबिक निवासी युवक पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में जबकि कटोराताल निवासी व्यक्ति बीमार होने की वजह से उसका सैंपल लिया गया था।