Breaking News

बिग ब्रेकिंग काशीपुर : आज फूटा कोरोना बम, कुल 24 कोरोना पॉजिटिव, शहर में हड़कंप, मरीजों की नाम सहित सूची वायरल होना गंभीर चूक

काशीपुर । नगर में आज कोरोना का बम फूट गया है जिसकी कि आशंका जाहिर की जा रही थी। यह बम दिल्ली से आये एक कोरोना पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आने से फटा है। यह युवक रूद्रपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुआ था जिसमें शहर के तमाम लोग शामिल हुए थे। इन सबके सैंपल बीते रोज भेजे गए थे। आज देर शाम जब इन सैंपल की रिपोर्ट आयी तो हड़कंप मच गया है ।

शादी में शामिल 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । पॉजिटिव आये लोगों में मौ सिंघान निवासी 55, 34व 31वर्षीय तीन महिलायें व एक 31 वर्षीय युवक, महुआखेड़ागंज का 40 वर्षीय व्यक्ति, मौ गंज का 52 वर्षीय व्यक्ति, मुख्य बाजार निवासी 25 वर्षीय युवक, कानूनगोयान निवासी 32 वर्षीय युवक, नई सब्जी मंडी निवासी 32 वर्षीय युवक कटोराताल निवासी 30 वर्षीय युवक, आर्यनगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति तथा काजीबाग निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ये वह 12 लोग हैं जो शादी समारोह में शामिल हुये थे।

इनके अलावा दस अन्य कोरोना पॉजिटिव लोगों में काली बस्ती निवासी दस वर्षीय बालिका 29 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय महिला, 3 वर्षीय बालक, ये सभी कंटेनमेंट जोन में हैं। आवास विकास निवासी 34 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालक,तथा खड़कपुर देवीपुरा निवासी 18 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव हैं। ये तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में थे। 47 वर्षीय महिला मुख्य बाजार निवासी के अलावा मौ कटोराताल निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं । इससे पहले आज सुबह दो लोग पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। 

एक दिन में काशीपुर में इतने कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे नगर में हड़कंप मच गया है ।वहीं खास बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची नाम के साथ व्हाट्सअप ग्रुप्स में वायरल कर दी गई है। मरीजों के नाम की सूची वायरल होना अपने आप में गंभीर मामला है। काशीपुर में चिकित्सकों ने खुद इस पर हैरानी जताई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-