लखनऊ। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार चल रहे विकास दुबे के एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज सुबह हमीरपुर मौदहा थानाक्षेत्र में एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय पुलिस से मुठभेड़ में विकास दुबे गैंग का शातिर अपराधी अमर दुबे मार गिराया गया है। यह कानपुर हत्याकांड का नामज़द एवं वांछित अभियुक्त था ।
उधर विकास दुबे की लोकेशन फरीदाबाद के एक होटल में मिलने की सूचना पर पुलिस हाईवे स्थित उस होटल में पहुंची लेकिन उससे पहले विकास फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में विकास को देखा गया है।