Breaking News

काशीपुर कोरोना अपडेट :17 कोरोना संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने से हड़कंप

काशीपुर (शब्द दूत ब्यूरो)। काशीपुर में आज कोरोना पॉजिटिव के कुल 17 मामले आये हैं। खास बात यह है कि आज आये पॉजिटिव केस में कई ऐसे हैं जिनकी  ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि आवास विकास निवासी 34 वर्षीय तथा 24 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें खांसी जुकाम की शिकायत थी ये आवास विकास में यशोदा क्लीनिक में इलाज करा रहे थे। इनके सैंपल लेकर भेजे गए थे जो आज पॉजिटिव आये।

कविनगर के एक ही परिवार के छह लोग भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इनमें 65 वर्षीय 90 वर्षीय 38 वर्षीय, 25 वर्षीय तथा ढाई वर्षीय बालक के अलावा 63 वर्षीय वृद्धा की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह सभी लोग एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे। कुंडेश्वरी के गुलजारपुर निवासी 64 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । यह नरुला क्लीनिक में दिखाने आया था। मौ गंज निवासी 26 वर्षीय महिला डा एस पी गुप्ता क्लीनिक अपना उपचार करवा रही थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली ।

35 वर्षीय वैशाली कालोनी निवासी युवक के अलावा 41 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी व 11 वर्ष का पुत्र कोरोना संक्रमित निकले हैं।

कुंडेश्वरी की 40 वर्षीय महिला, हेमपुर इस्माइल निवासी 30 वर्षीय युवक व 36 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित आया है। तीस जून को मुरादाबाद से आया था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-