काशीपुर । मौहल्ला किला स्थित एक मंदिर के पुजारी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।मंदिर परिसर को बंद करवा दिया गया है। तथा पुजारी को रूद्रपुर कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। पांच बाबाओं को मंदिर में ही क्वारंटाइन किया गया है।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि गंगे बाबा मंदिर में 42 वर्षीय एक पुजारी गुरु पूर्णिमा के लिए कानपुर से 29 जून को आये थे। परसों उन्हें बुखार की शिकायत आयी तो वह दिखाने के लिए अस्पताल आये थे। जहाँ उनका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आयी है ।
मंदिर के पुजारी के कोरोना पॉजिटिव आने से वहाँ हड़कंप मच गया है। फिलहाल मंदिर परिसर बंद कर दिया गया है।