केलाखेड़ा । नगर के वयोवृद्ध व्यापारी एवं समाजसेवी लाला अमीचंद सुधा 75 वर्ष का बीती रात्रि निधन हो गया वह लंबे समय से हृदय व मधुमेह रोग से पीड़ित थे उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई उनके घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते वालों का तांता लग गया।
नगर के वयोवृद्ध व्यापारी एवं प्रमुख समाजसेवी लाला अमीचन्द का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर पाते ही नगर क्षेत्र के तमाम लोग उनके घर पहुंचे ।बताया जाता है कि लाला अमीचंद जी लंबे समय से मधुमेह एवं हृदय रोग से पीड़ित थे।
नगर केलाखेड़ा को बसाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।केलाखेड़ा में अमीचंद कश्मीर चंद फिलिंग स्टेशन के मालिक ने समाज सेवा कर नगर क्षेत्र में एक मिसाल पेश की।दिवंगत अमीचंद जी अपने पीछे 4 पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों मे केबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, भाजपा नेता रविंदर बजाज, नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली,सतीश सुधा,सुभाष ,अनिल,संदीप, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, बेअंत सिँह,राहुल सक्सेना, सी डी खुराना, चौधरी फतेह सिंह चीमा,तन विन्दर सिंह चीमा,मान सिंह चीमा,समीर पाठक,प्रेम कालड़ा,विजय कालड़ा,कुलदीप सिंह,अरविंद राणा,उमेश कुमार, हरिओम शर्मा, कृष्ण कुमार, टाकी,सन्तोष गुप्ता,कुलदीप पाठक आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।मुखाग्नि उनके पुत्र सतीश सुधा ने दी।