Breaking News

काशीपुर कोरोना अपडेट :देर रात पांच और पॉजिटिव मामले, एक तीन महिला समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित,

काशीपुर। आज देर शाम काशीपुर में पांच और कोरोना के मामले निकले हैं। देर रात आयी टेेस्ट रिपोर्ट में एक चार वर्षीय बालक भी शामिल है। सभी को कोोविड-19सेेंटर रूद्रपुर के लिए रेफर किया गया है।
 नोडल स्वास्थ्य अधिकारी  डा.अमरजीत सिंह साहनी ने बताया 1 जून को 40 सैैंपल टेस्ट के लिए भेजे गये थे। इनमें से  पांच  रिपोर्ट पाजिटिव आई है। आज आये पॉॉजिटि मामलों में आवास विकास निवासी 29 वर्षीय एक महिला जो कि 8 माह की गर्भवती है। इस महिला की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है।  शक होने पर उसने जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। 

पक्का कोट  मौहल्ला निवासी 34 वर्षीय एक व्यक्ति व उसकी 33 वर्षीय पत्नी और 4 वर्षीय बेटा बीते दिनों रामपुर निवासी किसी रिश्तेदार के संपर्क में आए थे। जो पूर्व में कोरोना पाजिटिव आई थी। तब 1 जून को तीनों के सैंपल जांच को भेजे गए जो पॉजिटिव आए हैं। मोहल्ला कवि नगर निवासी 29 वर्षीय एक व्यक्ति को स्वाद का आभास नहीं होने पर एक निजी डॉक्टर दिखाया था। तब उन्होंने उसे कोरोना जांच के लिए कहा तब उसने सरकारी अस्पताल में जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज देर शाम पॉजिटिव नििकले यह पांचों लोग आईआईएम क्वाऱटाइन सेंटर थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-