काशीपुर । नगर क्षेत्र में छिनैती की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। बीती शाम दो स्थानों पर बदमाशों ने अलग अलग स्थानों पर एक महिला और दो युवकों के साथ लूट का दुस्साहस किया। ये वारदात भी तब नगर की पुलिस सतर्क नजर आ रही है। हेलमेट चैकिंग तथा लॉकडाउन का पालन न करने व मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध जमकर चालान वसूली व मुकदमे दर्ज करने में मशगूल है।
बीती शाम लगभग सात बजे चीमा चौराहे पर सिंघान मौहल्ला निवासी एक महिला से पर्स छीनकर भागे बदमाशों में से एक को पुलिस ने जनता की मदद से दबोच लिया। पकड़े गये बदमाश राजीव पुत्र सुंदरलाल निवासी चकरपुर ने अपने अन्य दो साथियों के भी नाम पुलिस को बताये। मौके से फरार अन्य दो बदमाशों के नाम आकाश पुत्र रामचन्द्र तथा अभिषेक पुत्र करतार सिंह दोनों निवासी चकरपुर बाजपुर बताये हैं।
पुलिस दोनों फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। उधर बीती शाम लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने जोशी का मंझरा धीमरखेड़ा निवासी सुमित पुत्र अमर सिंह का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। सुमित ने बताया कि वह आवास विकास में एक चिकित्सक के यहाँ से दवाई लेकर साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में दढ़ियाल रोड पर फोन आने की वजह से वह फोन पर बात करने लगा इसी बीच स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये।