काशीपुर। मौहल्ला अल्लीखां में एक ही घर के चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इस इलाके की दो गलियों को सील कर दिया गया है । इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
यहाँ पर 57 घरों के के लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बताया जाता है कि बिलाल मस्जिद व मोती मस्जिद के आस पास दो गलियां हैं। जिन्हें सील किया गया है। इनमें कुल 57 घर इस घेरे में आ रहे हैं। दोनों गलियों से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की सैपलिंग भी की जायेगी।