@नवल सारस्वत
काशीपुर । कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक महिला समेत दो लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आयी है।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि दो दिन पूर्व हरियाणा से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके साथ तीन और युवक थे। उनमें से एक 19 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं कुंडेश्वरी की एक पचास वर्षीय महिला जो दिल्ली से आयी थी, की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दोनों को रूद्रपुर कोविड – 19 उपचार केंद्र भेज दिया गया है।