काशीपुर। होम क्वारंटाईन का नोटिस मकान के मुख्य दरवाजे पर चस्पा है लेकिन मकान में रहने वाले ताला लगाकर गायब है।
मामला टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र का है। 10 जून को यहाँ ढकिया गुलाबो रोड स्थित एक मकान में स्वास्थ्य एक विभाग ने होम क्वारंटीन की नोटिस चस्पा किया है। बताया जा रहा है कि गृहस्वामी अपने परिवार के साथ लगभग 5 दिन पूर्व पैतृक गांव उत्तर प्रदेश गया था। वह बुधवार को वापस काशीपुर लौटा तब उसकी बॉर्डर पर चेकिंग हुई। अस्पताल में जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके पूरे परिवार को होम क्वारंटाईन करते हुए मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया । इसके बाद उस मकान में ताला लगा हुआ देखा गया।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह परिवार घर में ताला बंद कर एक बार फिर से फिर से लापता हो गया। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि होम क्वॉरंटाइन के बाद घर से गायब हो जाना एक गंभीर मामला है।
वहीं खड़गपुर देवीपुरा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ उत्तर प्रदेश से परिवार का एक सदस्य आया तो स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाईन का नोटिस मकान पर लगाया है। इसके बावजूद परिवार के लोग एक पारिवारिक समारोह के लिए बाजार में खरीदारी कर रहे हैं।
ये दोनों मामले कोरोना के खिलाफ प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं। होम क्वारंटाईन का पालन किस तरह से किया जा रहा है और होम क्वॉरंटाइन पर निगरानी रखने वालों की लापरवाही का एक नमूना है।