काशीपुर । उपजिलाधिकारी कार्यालय भी भ्रष्टाचार मुक्त हुआ। काशीपुर में तहसील कार्यालय लगभग एक साल पूर्व ही भ्रष्टाचार मुक्त होने की घोषणा कर चुका है।
बीते रोज एक फेसबुक समूह में काशीपुर के उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने एक पोस्ट की है और इस सराहनीय पोस्ट पर आमजन की सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। उपजिलाधिकारी ने लिखा है कि मैं एसडीएम काशीपुर गौरव कुमार हूँ। आप सभी से निवेदन है कि कि यदि एसडीएम कार्यालय के बाहर या अंदर कोई व्यक्ति किसी काम को कराने के एवज में पैसे की मांग करता है तो तुरंत कार्यालय में सूचित करें।
उधर करीब एक वर्ष पूर्व काशीपुर के तहसील कार्यालय की दीवार पर यह लिखा गया कि यह भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय है।
बहरहाल तहसील कार्यालय के बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय की यह घोषणा सूकून देने वाली है। अमल कितना होता है या हो रहा है ये आमजन ही बेहतर बता सकता है।