@ शशांक राणा
चमोली। गोपेश्वर -मंडल मोटरमार्ग पर एक आल्टो कार पहाड़ी से नीचे गिर गई। चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपेश्वर की ओर आ रही एक ऑल्टो कार गंगोलगांव के पास देर रात को करीब 500 गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में अकेला चालक ही सवार था। जिसकी इस दुर्घटना में मौत हो गई। चालक की शिनाख्त धीरेन्द्र सिंह रावत के रूप में हुई है।
दुर्घटना की सूचना आज सुबह मिलने पर गोपेश्वर थाने से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर से व्यक्ति को रेस्क्यू कर ज़िला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया।जंहा डाक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया।