ब्रेकिंग :काशीपुर में दो युवक कोरोना पॉजिटिव आये

काशीपुर। नगर में आज दो और प्रवासियों की कोरोोना रिपोर्ट पॉजिटिव  आयी है। दोनों में से एक कुंडेश्ववरी और दूसरा आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरी का निवासी है। कुंडेश्वरी निवासी युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि कुंडेश्ववरी निवासी 18 वर्ष का युवक हरियाणा में अमूल की फैक्ट्री में काम करता था। जहां से वह  28 मई को आया था उसे गाँव में ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।  खाँसी व बुखार की शिकायत पर परिजन उसे दिखाने के लिए सरकारी अस्पताल लाए थे। हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। 

डा साहनी ने बताया कि कुंडेश्वरी निवासी युवक के साथ तीन और लोग भी हैं। जिनके सैंपल कल भेजे जायेंगे

दूसरा पॉजिटिव आईटीआई थाना क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी 24 वर्षीय युवक 4 जून को गाज़ियाबाद से लौटा था। वह गाज़ियाबाद में मेकेनिक था। गाजियाबाद से लौटने के बाद उसे बाजपुर रोड स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में क्वॉरंटाइन किया गया था। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे सात जून को सरकारी अस्पताल में आइसोलेट किया गया। 

8 जून को दोनों युवकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। दोनों को रुद्रपुर रैफर किया गया है। सीओ ने अस्पताल पहुंचकर पॉज़िटिव मिले युवकों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनके बारे में जानकारी जुटाई। नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि गाज़ियाबाद से लौटे युवक को कोविड केयर सेंटर व हरियाणा से लौटे युवक को रूद्रपुर के आइसोलेशन सेंटर में शिफ़्ट किया जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-