Breaking News

जसपुर :मनरेगा में घोटाले का आरोप, सीएम को पत्र भेज की जांच की मांग

जसपुर। विकास खण्ड जसपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत संपर्क मार्ग में अनियमितता किये जाने के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में वर्ष 2014-15 में संपर्क मार्ग निर्माण पर सवाल उठाए हैं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि ट्रैक्टर -ट्राली द्वारा मिट्टी भरान करने तथा बनाये गये बिल/बाउचर तथा एमबी कार्यों में हेराफेरी कर भुगतान किया गया है। मामले की किसी उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर कार्यों में सम्मिलित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

 शिकायती पत्र कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता आसिम अजहर ने सीएम को भेजा है। पत्र में कहा है कि विकास खण्ड जसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर में वर्ष 2014-15 में मनरेगा योजना के अंतर्गत इसरार पधान के बाग से फीका नदी तक संपर्क मार्ग निर्माण संबंधित सूचना मांगी गई थी। जिस पर लोक सूचना अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत राजपुर विकास खण्ड जसपुर के द्वारा जो सूचना उपलब्ध करायी उसमें खुलासा हुआ कि उक्त कार्यों में घोर अनियमिततायें पायी गई हैं । आरटीआई कार्यकर्ता का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत किये गये संपर्क मार्ग निर्माण में मिट्टी भरान कार्य मजदूरों द्वारा ही कराया जाता है । लेकिन भुगतान ट्रैक्टर ट्राली से कराये गये कार्यो का लिया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-