Breaking News

जरूरतमंदों और असहाय परिवारों की मदद को आगे आया वासुकी फाउंडेशन

@शब्द दूत संवाददाता

नैनीडांडा। जून महीने की चिलचिलाती धूप, ऊबड़खाबड़ रास्ते और दस-दस किलोमीटर का उतार-चढ़ाव। कुछ रास्ता मोटरसाइकिल से तो बाकी कन्धों पर राहत सामग्री लादे पैदल ही तय किया जा रहा है। लेकिन फिर भी कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे। ये जज्बा है वासुकी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का, जो कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद को रात-दिन तत्पर हैं।

दरअसल, वासुकी फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के दौरान असहाय और जरूरतमंद परिवारों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। सूचना मिलने पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता फौरन रसद और अन्य सामग्री लेकर गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं।

पी एन शर्मा, अध्यक्ष वासुकी फाउंडेशन

वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने बताया कि कोरोना के दौरान लोगों का इधर-उधर जाना लगभग बंद हो गया। बाजार भी बंद से ही हैं। ऐसे समय असहाय और बेसहारा जरूरतमंद परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। फाउंडेशन ऐसे ही परिवारों को सूखा राशन इत्यादि वितरित करने की मुहिम में जुटा है।

पीएन शर्मा ने बताया कि कुछ परिवारों के साथ मानसिक रोगी और दिव्यांगजन भी हैं। ऐसे में परिवारजनों के सामने संकट है कि परिजनों की देखरेख करे या दो वक्त की रोटी का इंतजाम। फाउंडेशन के कार्यकर्ता ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इसके अलावा फाउंडेशन के कार्यकर्ता गांवों में ग्रामीणों को सोशल डिस्टेसिंग का महत्व तो समझा ही रहे हैं, साथ ही मास्क और सैनिटाइजर इत्यादि का भी वितरण कर रहे हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने समाज के सक्षम वर्ग से अपील की है कि वे इस कार्य में अपना सहयोग और अंशदान करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-