काशीपुर । दिल्ली से रामनगर निवासी अपने एक मित्र के साथ काशीपुर के राजपुरम का निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनो ही युवक दिल्ली एयरपोर्ट में सिक्योरिटी में काम करते थे।
नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि 27 मई को काशीपुर निवासी यह युवक दिल्ली से आया था ।इसका एक साथी रामनगर चला गया। इस युवक को राजपुरम स्थित उसके निवास पर होम क्वारंटाइन किया गया था । बाद में इसके साथ आया रामनगर निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला । इसका पता चलने पर काशीपुर के इस युवक को आइसोलेट किया गया। 3 मई को इसका सैंपल भेजा गया था। जो कि आज पाजिटिव निकला। इसके परिवार में कुल छह लोग हैं। युवक ने चिकित्सकों को बताया कि वह होम क्वारंटाइन के दौरान परिजनों से दूर ही रहा है। डा साहनी ने बताया कि अब इसके परिजनों के भी सैंपल भेजे जायेंगे।