काशीपुर । कांग्रेस नेता आशीष अरोरा बॉबी ने राज्य सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान भेदभावपूर्ण रवैये का आरोप लगाया है।
यहां जारी एक बयान में आशीष अरोरा ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी में आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है। राज्य में तमाम स्थानों पर मुकदमे जनता पर लॉकडाउन और कोरोना महामारी में केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर दर्ज कराये जा रहे हैं। लेकिन सरकार और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आशीष अरोरा ने कहा कि इससे सरकार का जन विरोधी रवैया जाहिर हो रहा है।
कांग्रेस नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि वह लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई के पक्ष में है। लेकिन कार्रवाई में दोहरा मापदंड अपनाना राज्य की जनता के साथ खिलवाड़ है। आशीष अरोरा बॉबी ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर जो जबाब सरकार और प्रशासन से मांगा है। उसका वह स्वागत करते हैं।