@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । डिफेंस कालोनी निवासी एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मोटेश्वर मंदिर के पास श्यामपुरम कालोनी से सटे डिफेंस कालोनी निवासी रामलखन के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार ने बीती सायं लगभग पौने छह बजे अपने कमरे में तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक आईजीएल में माप तोल मैनेजर था। घटना के समय घर पर मृतक की मां व बहन थी। गोली की आवाज सुनकर जब वह कमरे में गई तो प्रदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था। दोनों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।
आनन फानन में घायल प्रदीप को कृष्णा अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे दूसरे अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। लेकिन अस्पताल जाने से पहले प्रदीप ने दम तोड़ दिया। मृतक मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जनपद का निवासी है। उसका परिवार काफी लंबे समय से काशीपुर में आकर बस गया था।
बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से प्रदीप के पास लगातार फोन आ रहे थे। जिनसे वह परेशान था। आत्महत्या से कुछ समय पूर्व भी उसकी किसी से बात हुई थी। उस फोन के बाद ही प्रदीप ने खुद को गोली मार ली। मोबाइल फोन से आत्महत्या का राज खुल सकता है। पुलिस ने मृतक का फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।