काशीपुर । आज विश्व पर्यावरण दिवस पर समर्पण फाउण्डेशन काशीपुर द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। आज चामुंडा मंदिर परिसर में समर्पण फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा सनातन धर्म में पूजनीय एवं प्रकृति संरक्षित वृक्षों को रोपित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष विमल माहेश्वरी ने बताया कि ये वृक्षारोपण अभियान आज पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ होकर उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला तक चलाया जाएगाा। पिछले दो वर्षों से समर्पण फाउण्डेशन काशीपुर ये अभियान चला रहा है। गत वर्ष भी शहर के विभिन्न हिस्सों पर लगभग 1000 वृक्षों का रोपण किया गया था। पूरे वर्ष भर उन पेड़ो की देखभाल भी की।
समर्पण फाउण्डेशन के द्वारा वृक्षों की सेवा में लगे मालीयो का भी सम्मान किया गया जिनके द्वारा वर्ष भर पेड़ों की देखभाल की जाती है। समर्पण फाउण्डेशन ने इस वर्ष भी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है।