काशीपुर । नगर में स्मैक का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती सायं पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को 51 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन लाख आंकी जा रही है।
पक्काकोट में पुलिस ने आनंद नर्सरी के पास बबली पुत्र जहूर खां, रहीसा पत्नी बबली तथा आशमां पत्नी खुर्शीद के कब्जे से 51 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। बबली व रहीसा पति पत्नी हैं। ये लोग लंबे समय से स्मैक के कारोबार में लिप्त बताये जा रहे हैं। गश्त के दौरान कटोराताल चौकी प्रभारी मदन बिष्ट ने इन तीनों को गिरफ्तार किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


