@विनोद भगत
दूरदर्शन उत्तराखंड के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। दो लोगों ने डीडी उत्तराखंड के लोगो का इस्तेमाल कर व्हाट्सअप ग्रुप व फेसबुक पेज बना लिया। दूरदर्शन का लोगो होने की वजह से कई लोग इससे जुड़ गये। इस बीच फेसबुक पेज पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर प्रदेश सरकार में हलचल मच गई। इस मामले में जब डीडी उत्तराखंड के अधिकारियों से शासन ने जानकारी मांगी तो पता चला कि यह डीडी उत्तराखंड का आधिकारिक पेज है ही नहीं।
यह मामला सामने आते ही डीडी उत्तराखंड के अधिकारी हरकत में आ गये। जानकारी के बाद पता चला कि रूद्रप्रयाग के एक युवक ने डीडी उत्तराखंड के लोगो का उपयोग करते हुए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है। डीडी उत्तराखंड के केंद्र निदेशक डा सुभाष थलेड़ी ने शब्द दूत को बताया कि इस बारे में जब व्हाट्सअप ग्रुप बनाने वाले व्यक्ति को तलाश की गई तो उसने माफी मांगते हुए व्हाट्सअप ग्रुप डिलीट कर दिया। वहीं अल्मोड़ा निवासी एक गायक ने भी इसी तरह डीडी उत्तराखंड के लोगो का उपयोग करते हुए फेसबुक पेज बना लिया था। उसने भी माफीनामा देकर पेज डिलीट कर दिया है।
डा थलेड़ी ने बताया कि अभी भी दो और पेज जो डीडी उत्तराखंड के आधिकारिक पेज नहीं है वह चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वह फिर चेतावनी देते हैं कि इस पेज को चलाने वाला व्यक्ति दूरदर्शन की छवि खराब कर रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि इस पेज को फॉलो न करें। इस बारे में जल्द ही पुलिस में लिखित कंप्लेंट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे एडमिन के खिलाफ डीडी उत्तराखंड की ओर से पुलिस में रिपोर्ट की जाएगी।