Breaking News

ब्रेकिंग :लॉकडाउन 5 के साथ अनलॉक की दिशा में बढ़ा देश, 8 जून से धार्मिक स्थल खुलेंगे, स्कूल जुलाई में

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन 5.0 को केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 का नाम दिया है।अनलॉक 1 के लिए गृह मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल इसमें पूरी पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी। ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अगले एक महीने के लिए कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी गतिविधियों को फिर से चरणों में खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। वह इस प्रकार हैं

▪️चरण I: सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान; होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी। सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी।

▪️चरण 2: स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे।

▪️चरण 3: अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि के लिए तिथियों का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा।

▪️कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी छूट।
▪️एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरुरत नहीं होगी।

▪️आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर, पूरे देश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच व्यक्तियों का आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

▪️कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश के तहत फेस मास्क और सामाजिक दूरी के मानदंडों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

ये लॉकडाउन 5.0, 30 जून तक – सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में लागू रहेगा। इसके अलावा अन्य  ज़ोन क्षेत्र, चरणबद्ध रूप से खोले जायेंगे। 8 जून से धार्मिक स्थान, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खोले जायेंगे।

लॉकडाउन 5 के दूसरे चरण( जुलाई ) में स्कूलों / कॉलेजों को खोला जायेगा। अन्तिम चरण में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, सिनेमा, मेट्रो, जिम आदि खोले जायेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-