Breaking News

ब्रेकिंग :उत्तराखंड में मौसम का गर्म मिजाज अभी दो दिन और सतायेगा, 40 डिग्री तक चढ़ सकता है पारा, 27 मई से बारिश की संभावना

प्रतीकात्मक फोटो

देहरादून । मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अभी दो दिन और सताएगी गर्मी। पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि 27 मई से राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। आज उत्तराखंड में इस साल का सबसे गर्म दिन रहा है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 27 और 28 को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में आने वाले दो दिन तक लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पायेगी। इस दौरान मौसम साफ और शुष्क रहेगा। लेकिन 27 मई से प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुमानों के अनुसार 27 मई को आंशिक रूप से बादल रहेंगे।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों का मौसम शुष्क रहेगा। अगले दिन 28 मई को प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। आज राज्य के अनेक स्थानों पर पारा 39.2 डिग्री के आसपास पहुंचने से लोग उमस से परेशान रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-