ब्रेकिंग :काशीपुर जसपुर में दो कोरोना पॉजिटिव निकले
May 21, 20203,599 Views
काशीपुर । ऊधमसिंहनगर में आज दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से एक काशीपुर( 21 वर्ष) तथा दूसरा जसपुर (42 वर्ष) के रायपुर का निवासी है।। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि पांच लोग मुंबई और गुजरात से आये थे। इनमें से जसपुर के दो लोगों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। आज इनमें से दो और लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। काशीपुर में मोहल्ला किला निवासी यहाँ राजकीय चिकित्सालय से भेजी गई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।