देहरादून। उत्तराखंड में 16 आईएएस अधिकारी और 5 पीसीएस स्तर के अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। शामिल है। आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश से अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण,अध्यक्ष ब्रिज,रोपवेज, टनल एण्ड अदर, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट काॅरपोरेशन आफ उत्तराखण्ड का दायित्व कम किया गया है। आनन्द वर्धन (आईएएस )को उनके वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव,ईएपी भी बनाया गया है। रमेश कुमार सुधांशु(आईएएस ) को सचिव, लोक निर्माण, राज्य सम्पत्ति एवं अध्यक्ष ब्रिज,रोपवेज, टनल एण्ड अदर, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट काॅरपोरेशन आफ उत्तराखण्ड का अतिरिक्त दायित्व सौपा गया है। अमित सिंह नेगी (आईएएस ) को सचिव, आपदा प्रबन्धन, नियोजन का कार्यभार लेते हुए सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व सौपा गया है। आर मीनाक्षी सुन्दरम (आईएएस ) को मुख्य परियोजना निदेशक भी बनाया गया है। शैलेश बगौली (आईएएस ) को आयुक्त परिवहन से मुक्त करते हुये उन्हे सचिव, आपदा प्रबन्धन तथा परियोजना निदेशक,वाहय सहायतित परियोजनाओं का दायित्व सौपा गया है।
बृजेश कुमार संत (आईएएस ) को पूर्व के दायित्वों के साथ सचिव( प्रभारी) पंचायती राज की जिम्मेदारी सौपी गई है। उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल(आईएएस ) को आयुक्त कुमाऊ मण्डल का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। दीपेन्द्र कुमार चौधरी (आईएएस ) को आयुक्त परिवहन एवं राज्य सम्पत्ति अधिकारी का दायित्व सौपा गया है।
नितेश कुमार झा(आईएएस ) कोे सचिव, चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से मुक्त करते हुये सचिव सिंचाई, लघु सिंचाई तथा पेयजल का दायित्व सौपा गया है। हरवंश सिंह चुघ(आईएएस ) सचिव, वन एवं पर्यावरण का पद सौपते हुये उन्हे सचिव पंचायती राज से मुक्त किया गया है। अरविन्द सिंह हयांकी (आईएएस ) को आयुक्त कुमाऊं मण्डल,नैनीताल बनाया गया है। उनके पूर्व के दायित्वों में से सचिव वन एवं पर्यावरण, पेयजल, राज्य सम्पत्ति तथा मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडी आदि कम किये गये है।
मंगेश घिल्डियाल (आईएएस ) को जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से हटाकर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है। सुश्री वंदना (आईएएस ) को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ से स्थानांतरित करते हुये जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग बनाया गया है। जबकि सौरभ गहरवार (आईएएस ) को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ से मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ भेजा गया है। 5 पीसीएस अधिकारी भी बदले गये हैं।