देहरादून। कोरोना को लेकर उत्तराखंड में पहला हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोरोना संक्रमित युवक द्वारा गलत जानकारी दिये जाने पर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक डख्याट गांव निवासी एक युवक ने पूछताछ के दौरान अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाते हुये प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया। खास बात यह रही कि ऋषिकेश एम्स में जब कोरोना टेस्ट के लिये उसका सैम्पल लिया गया तो उसके द्वारा अपना मोबाईल नम्बर भी गलत दर्ज कराया गया और बिना कोई सूचना दिये ऋषिकेश से बड़कोट पहुंच गया। इतना ही नहीं युवक ने बड़कोट में भी गलत जानकारी दी।
ऋषिकेश एम्स में लिये गये कोरोना टेस्ट की जांच जब पाॅजिटिव आई तो उक्त युवक से सम्पर्क ही नही हुआ। बाद में प्रशासन उसकी जानकारी निकालने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।