देहरादून । राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज छह लोगों की बढ़ोत्तरी होने से चिंता बढ़ गई है। आज देहरादून में चार और ऊधमसिंह नगर में दो कोरोना संक्रमित मामले पाए गए। सभी मामले प्रवासियों से संबंधित हैं। कोरोना संक्रमण को रोकना राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है।
राज्य में कुल पॉजिटिव संख्या आज 88 हो गई है। हालांकि इनमें से 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय पॉजिटिव केस की बात अगर की जाये तो इस समय 36 केस हैं।
देहरादून में मिले चार संक्रमित मरीजों में एक महिला, 10 व 15 साल के दो बच्चे और 49 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जबकि ऊधमसिंहनगर में मिले दोनों पॉजिटव माामले 18 वर्ष के युुुवक हैं। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से इन लोगों में संक्रमण फैला है।