काशीपुर । कांग्रेसी नेता व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी ने लॉक डाउन में छूट को लेकर कहा कि इसके खुलने से जहां छोटे और आम व्यापारियों को लाभ होगा वही आम आदमी के सामने आर्थिक संसाधन बढ़ेंगे। जिसका लाभ उनके जीवन यापन पर पड़ेगा। लेकिन साथ ही साथ सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भी पालन सख्ती से करना होगा। कहीं ऐसा ना हो कि लॉक डाउन खुलने की खुशी में हम कोरोना बीमारी को अपने घरों में लेकर पहुंच जायें।
आशीष अरोरा ने कहा कि अभी तक ग्रीन जोन में अगर हम रह रहे हैं तो इसका बहुत बड़ा कारण है कि हमने सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया है। कहीं ऐसा ना हो कि लॉक डाउन खुलने की खुशी कोरोना को हम घर में घुसने का मौका दे दे।
आशीष बॉबी ने कहा कि लॉक डाउन खोलने से आम व्यापारी- मजदूर- दैनिक कार्य करने वालों को रोजगार और आर्थिक संसाधन एकत्र करने का अवसर भी देगा बशर्ते की सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन होता रहे।