काशीपुर में सम विषम फार्मूला बेअसर, दोनों ओर की दुकानें खुल रही
May 16, 2020453 Views
काशीपुर के बाजार की तस्वीरें
काशीपुर । लॉकडाउन के दौरान नगर में बाजार खुलने के प्रशासनिक आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं। आड ईवन फार्मूला सिर्फ कागजों तक सीमित होकर रह गया है। पिछले कुछ दिनों से दोनों ओर की दुकानें खुली दिखाई दे रही हैं। कुछ व्यापारियों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने जो एहतियात बरतने की हिदायत दी थी उनका पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी हुई है।