काशीपुर । इलैक्ट्रिक एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से आज काशीपुर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि आज विषम परिस्थितियों में कोरोना वारियर्स के रूप में खुद की जान की परवाह न करते हुए आमजन की सुरक्षा में जुटी पुलिस प्रशंसा की पात्र है।
एएसपी राजेश भट्ट ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि यह मुश्किल की घड़ी है। ऐसे में पुलिस के साथ जनता का सहयोग भी जरूरी है। तभी हम सब मिलकर इस कोरोना से मुकाबला कर पायेंगे।
इस अवसर पर एएसपी राजेश भट्ट, सी ओ मनोज ठाकुर कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह को अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इलैक्ट्रिक एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के विनय अग्रवाल सुनील टंडन दीपक चावला आशीष अरोरा बॉबी मनोज चौधरी मोहन दासवानी हरिप्रकाश राजीव परनामी मौजूद रहे ।