Breaking News

काशीपुर :सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों पर खतरा बढ़ा, भारी संख्या में उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता

काशीपुर। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने की आशंका के बीच राज्य के पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से खतरे  के साथ निभाया जा रहा है।  राज्य की सीमा पर तैनात  अपनी डयूटी को चौबीसों घंटे अंजाम दे रहे हैं ।

प्रवासियों के आने के साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बढ़ गयी है। विभिन्न प्रदेशों उत्तराखंड के लाखों लोग फंसे हुए थे । अब सरकार की अनुमति लेकर इन लोगों ने अपने घरों को  रोजाना सैकड़ों की संख्या में लौटना शुरु कर दिया है । जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मियों कर्मियों को महामारी के भय के बीच आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ की एंट्री व स्क्रीनिंग करना एवं स्वयं को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा है।

देश के विभिन्न राज्यों में उत्तराखंड के लाखों लोग लॉकडाउन के चलते फंसे हैं । जो लगातार अपने घरों को आने के प्रयास में थे । लेकिन लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते नहीं आ रहे थे । अब राज्य सरकारों द्वारा दिये आदेशानुसार रजिस्ट्रेशन कर अनुमति लेने के बाद लोगों ने घरों को लौटना शुरु कर दिया है ।

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित कुंडा थानांतर्गत सूर्या पुलिस चौकी उत्तराखंड यूपी बार्डर पर चौबीसों घंटे स्वास्थयकर्मी व पुलिसकर्मी तैनात हैं । जहां अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए चैकअप कराने एवं पूरा ब्यौरा दर्ज कराने के बाद ही घरों को जाने की अनुमति है । दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश, पंजाब से आ रहे लोगों की भारी भीड़ में कोरोना वारियर्स स्वास्थयकर्मी व पुलिसकर्मी निडर होकर अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-