काशीपुर । दोपहर में आये तेज अंधड़ में कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम में कहर बरपाया जहाँ श्रमिकों के लिये बनाये गये शेड धराशायी हो गये। आईआईएम की रोड पर तमाम बिजली के खंभे उखड़ गये हैं।
कुंडेश्वरी में आईआईएम का निर्माण कार्य कर रही शापूर पालोन जी कपंनी ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के लिये रहने के लिए शेड बनाये हैं।
निर्माण कंपनी के एडमिन इंचार्ज सुनील ने शब्द दूत को बताया कि श्रमिकों के लिए प्री फेब के शेड बनाये गये थे। यह शेड काफी कीमत के होते हैं। आज आये अंधड़ में लगभग 15 से 16 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इससे पहले 2017 में भी ऐसा ही हुआ था। हालांकि अंधड़ से कोई जनहानि नहीं हुई यह संतोष की बात है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। लेकिन काफी सामान का भी नुकसान हुआ है।