Breaking News

“अब कभी उत्तराखंड नहीं आऊंगा कसम खा ली है” सरकारी रवैये से आहत हो बोले राज्य की पहली फिल्म के निर्माता

@शब्द दूत ब्यूरो 

पहली उत्तराखंडी फिल्म जग्वाल के निर्माता निर्देशक पाराशर गौड़ ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर यह कहकर कि अब कभी उत्तराखंड नहीं आऊंगा। सनसनी मचा दी है। उत्तराखंड की सरकार के दावों पर इस महान फिल्म निर्माता की यह पोस्ट एक गहरी चोट कर रही है। 

उत्तराखंड के मूल निवासी पाराशर गौड़ उत्तराखंड के पहले फिल्म निर्माता हैं। हालांकि अब वह कनाडा के नागरिक हैं। लॉकडाउन की वजह से वह नौएडा में फंसे हुए हैं। श्री गौड़ ने उत्तराखंड आने के लिए यहाँ की सरकार से आवेदन किया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

सरकार के रवैये से उपजी पीड़ा से पाराशर गौड़ किस कदर आहत हो गये यह उनकी फेसबुक पोस्ट से पता चलता है। उत्तराखंड से प्रेम करने वाला यह कलाकार और साहित्यकार आज यह कहने पर विवश हो गया कि अब कभी उत्तराखंड नहीं आऊंगा। 

पाराशर गौड़ ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है 

वाय वाय उत्तराखंड । फेसबुक से जुडे मित्रों , जैसा मैने पहले भी एक पोस्ट डाली थी कि नौएडा यू पी मे फँसा हुआ हूँ मुझे उत्तराखंड आना है सब जगह आने हेतु आबेदन किया ,फार्म भरे लेकिन कोई सुननेवाला नही मिला , ना उत्तराखंड की सरकार ने सुना ना यू पी की सरकार ने , खिन्न होकर मैने लिखा था अब नही आऊंगा उत्तराखंड ।। उत्तराखंड ने तो नही सुनी परन्तु कनैडियन सरकार ने मेरी आवाज सुनी अब मैं जल्दी ही वापस जा रहा हूँ ।आप सब अपना खयाल रखे आपने परिवार का व भारत का खयाल रखे साथ मे समय पर अपनी कुशलता फेसबुक से अबगत करते रहियेगा । 

हम वापस उतराखन्ड जाना चाह रहे है .हम.तो यहाँ नौएडा मे फसे हुए है कोई पूछने वाला नही है सब जगह खटखटा के देख लिया। ……. मन दुखित है कसम खा ली है अब कभी उत्तराखंड नही आऊँगा ।। . पाराशर गौड

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जानिये@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत की विदेश नीति को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-