Breaking News

ब्रेकिंग :काशीपुर में मंदिर पर चोरों का धावा, मूर्तियां और नकदी चोरी

काशीपुर । अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर की छत काटकर मूर्तियां और नकदी चोरी कर ली। इस वारदात से नगर में हड़कंप मच गया है। चोरी टीचर्स कालोनी के नजदीक स्थित चामुंडा मंदिर में हुई है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी।

सरस्वती की मूर्ति चोरी

टीचर्स कालोनी के नजदीक स्थित चामुंडा मंदिर में आज सुबह लगभग पांच बजे मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने मंदिर के ताले खोलकर पूजा करने के लिए जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो वह सन्न रह गये। मंदिर में सबसे पहले सामने मां सरस्वती और बालाजी की मूर्तियां गायब थी। मंदिर के अंदर का सारा सामान खुर्द बुर्द था। हवन के लिए उपयोग में आने वाला तांबे का पात्र भी गायब था। मंदिर के दानपात्र से नकदी भी साफ थी। इस पर उन्होंने भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को मामले की सूचना दी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

मंदिर की छत पर लगी फाइबर शीट काटकर घुसे चोर

सूचना मिलते ही कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह मौके पर पहुंच गये। मंदिर की छत पर लगी फाइबर शीट कटी हुई थी। जहां से चोर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के तार भी काटकर कैमरे का मुंह दूसरी ओर घुमा दिया था। हालांकि एक कैमरे पर उनकी नजर नहीं पड़ी।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गई है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर से सरस्वती देवी तथा बालाजी की ढाई फिट की मूर्ति व हनुमान जी की 5 किलो की गदा के अलावा त्रिशूल देवी की चांदी की पाजेब बिछुये चांदी का हार पीतल के बर्तन गुल्लक से दस हजार लगभग नकदी व आलमारी में रखे पीतल के बर्तन चोरी हुये हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-