काशीपुर । शब्द दूत न्यूज पोर्टल काशीपुर के कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान अपने जीवन को संकट में डालकर समाज और देश की सेवा करने वाले निजी क्षेत्र तथा पुलिस, प्रशासन के साथ चिकित्सकों आदि कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया जायेगा। सम्मानित होने वाले कोरोना वारियर्स में समाजसेवी, पत्रकार भी प्रमुख रूप से शामिल किये जायेंगे।
इनका चयन समाचार पत्रों व इलैक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित समाचारों तथा उनके द्वारा की गई गतिविधियों के आधार पर किया जायेगा। चयन समिति में दैनिक जागरण के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा, हिन्दुस्तान के पूर्व पत्रकार तथा समाजसेवी दीपक शर्मा व शब्द दूत न्यूज पोर्टल के संपादक विनोद भगत शामिल हैं।
इन सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सरकारी निर्देशों के तहत बिना किसी भीड़ भाड़ के उनके कार्यस्थल पर जाकर शब्द दूत न्यूज पोर्टल की चयन समिति के सदस्यों द्वारा किया जायेगा।