रूद्रपुर । ऊधमसिंहनगर में लगातार दूसरे दिन दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। दोनों को जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जाता है कि दोनों ही अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के हैं। अब इन दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है।
दोनों को रुद्रपुर सीमा पर उस समय पकड़ा जब वह दिल्ली से पैदल आ रहे थे। अब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा जाएगा। इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है।