काशीपुर । सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को जन्म दिन की बधाईयाँ देने वालों की बाढ़ सी आई है। हरीश रावत कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं में से हैं।
यहाँ तक कि उनके विरोधियों ने भी सोशल मीडिया पर हरीश रावत को जन्म दिन पर बधाईयाँ दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिछले दो दिनों से हरीश रावत का जन्म दिन मनाया जा रहा है।
नैनीताल से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मेरे बड़े भाई माननीय हरीश रावत जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाईयां।
उधर टिक टाक पर भी हरीश रावत को बधाई के वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं। काशीपुर के युवा कांग्रेस नेता शिवम शर्मा ने टिक टाक पर एक वीडियो शेयर करते हुए उनके जन्मदिन पर अलग अंदाज में बधाई दी है।