Breaking News

ऊधमसिंहनगर में 56 सैंपल भेजे गए, 4 पॉजिटिव निकले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क है :सीएमओ

रूद्रपुर। कोरोना वायरस के चलते जिले में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट ने आज पत्रकारों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वालो व्यक्तियों पर नजर रखे हुए है। इस कार्य मे पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

उन्होने कहा जनपद मे बाहर से आ रहे व्यक्तियो की सूचना मिलते ही बाहर से आ रहे लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यकतानुसार होम क्वारंटीन या क्वारंटीन फेसेलिटी  किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे आईसोलेशन वार्ड तैयार किये गये है। जिसमे रूद्रपुर चिकित्सालय मे 50 बैड, काशीपुर चिकित्सालय मे 12 बैड व खटीमा चिकित्सालय मे 12 बैड सम्मिलित है। उन्होने कहा क्वारंटीन फेसेलिटी की और अधिक आवश्यकता होने पर जनपद के अन्य होटलो का भी अधिग्रहण किया जायेगा।

उन्होने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद जागरूक होकर अन्य लोगो को भी जागरूक करे उन्होने कहा इसके लिए मुंह पर मास्क लगाये, हाथों को बार-बार साबुन से धोये व सेनेटाइज करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। उन्होने कहा आवश्यकता होने पर निजी चिकित्सालयो के 20 प्रतिशत बैड रिजर्व मे रखे गये है।

सीएमओ ने कहा वेंटिलेटर की आवश्यकता होने पर निजी चिकित्सालयों से वेंटिलेटर भी लिये जायेंगे। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निजी चिकित्सालयो का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने  कहा कोरोना संक्रमण हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्थानो पर माॅक ड्रिल भी की गई है। आईएमए द्वारा माॅक ड्रिल मे जो कमियां बताई गई है, उन्हे ठीक किया जा रहा है।

उन्होने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तैयारियाँ की गई है कही पर यदि कोई चूक हो रही है तो उसे बताये उसे पूरा किया जायेगा। उन्होने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है, संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो रहे है। उन्होने कहा सभी लोग लाॅक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें । 

वर्तमान मे रूद्रपुर चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड मे 07 मरीज व काशीपुर के आईसोलेशन वार्ड मे 03 मरीज भर्ती है जिनके सैम्पल जांच हेतु भेजे गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया जनपद मे अभी तक 56 लोगो के सैम्पल जांच हेतु भेजे गये थे जिसमे से अब तक 04 पाॅजिटिव पाये गये है। प्रेस वार्ता मे एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना भी मौजूद  थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-