काशीपुर । निकटवर्ती ग्राम करनपुर में आज प्रधान श्रीमती राजवंश कौर ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता करनपुर की दुकान पर अपनी निगरानी में राशन बंटवाया। इस दौरान उन्होंने सामान ले रहे लोगों को मानक के अनुसार दूरी बनाए रखने को कहा।
उधर आज क्षेत्र में कई मार्गों को ग्रामीणों ने सील कर दिया। प्रधान पति ओंकार दीप सिंह ने बताया कि गढ़ी नेगी मार्ग को गांव में प्रवेश करते जंगलात के बैरियर, श्री गुरु द्वारा साहिब के पास और जंगल के रास्ते शिवराज पुर होकर मुरादाबाद जसपुर से आने वालो का रास्ता गणेश पुर से रामसजीवनपुर मार्ग भी सील कर दिया। जहां से लोग डेरा नदी से मानपुर फिरोज पुर होकर निकल रहे थे। कुण्डा थाने के एस आई जगत सिंह शाही के द्वारा बिना मास्क के भीड़ लगा कर सब्जी बेचने वालों को व लॉकडाउन का पालन ना करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। ग्राम प्रधान श्रीमती राजवंश कौर के द्वारा भी समाज के सहयोग से खाद्यान्न बांटने के लिए सहयोग लेकर व्यवस्था की गयी है।