@नवल सारस्वत
काशीपुर । नगर के वार्डों में प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद आज से बाकायदा सब्जी के ठेले पहुंचने शुरू हो गये।

बता दें कि बीते रोज प्रशासन ने एक बैठक कर काशीपुर के 40 वार्डों में लोगों को घर पर ही सब्जी उपलब्ध कराने के लिये चालीस ठेलों को अधिकृत किया था। ये प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही सब्जी की बिक्री करेंगे।
उधर सुबह से ही पुलिस बाजार में घूमकर लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को चेतावनी दे रही है।