काशीपुर । कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंस को सबसे ज्यादा प्रभावी कदम बताया है। लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। सुबह सात से दस बजे तक दुकानें खुलने से प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की सलाह का खुलकर उल्लंघन हो रहा है।
उत्तराखंड समेत देश के अनेक हिस्सों में लॉक डाउन के बावजूद सुबह दुकानें खुलते ही उनमें इस कदर लोगों की भीड़ लग जाती है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की यह कोशिश असफल साबित हो रही है।
मेडिकल स्टोर हों या किराना व फलों की दुकानें सब जगह उमड़ रही भीड़ से स्थिति खतरनाक हो सकती है। प्रशासन को चाहिए कि दुकानों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करे अन्यथा लोगों की नासमझी का खतरनाक परिणाम झेलना पड़ सकता है।