हल्द्वानी। यहाँ रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के आवासीय गेट के पास एक भ्रूण देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। तत्काल ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि कूड़े की ढेर में घर के जैविक-अजैविक कूड़े के साथ भ्रूण फेंका गया था। जिस जगह पर भ्रूण मिला वहां पर घरेलू कचरा पड़ा था । प्रतीत हो रहा है कि घर के कूड़े के साथ ही भ्रूण को डाला गया था।